Tejas Shows Cancelled: कंगना रनौत की 'तेजस' के 50 प्रतिशत शो हुए कैंसिल, फिल्म का हुआ बुरा हाल

 बॉलीवुड हंगामा से मुंबई के गैटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने कंगना की तेजस के शो कैंसिल करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा- रविवार को मुश्किल से 100 व्यूअर आए थे. बाकी शोज में 100 से भी कम लोग फिल्म देखने के लिए आए थे. इसकी बाद भी हमने गैटी में वीकडेज पर तेजस के शो जारी रखे हैं. ये फिल्म छोटे ऑडी में नहीं चलेगी.


दूसरे एक्जीबिटर ने एक पोर्टल से बातचीत करते हुए कहा- संडे को हर शो में 10-12 शो थे. जिसकी वजह से सोमवार को 50 प्रतिशत शो को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा- वहीं विक्रांत मैसी की 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैSource .

Comments

Popular posts from this blog