ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना। चुनावो की तारीख़ पर उठाया सवाल

 तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सुप्रीमो ने कहा, ‘मैं चुनाव आयोग का सम्मान करती हैं, लेकिन सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि बंगाल में कई चरणों में चुनाव क्यों होंगे, जबकि अन्य राज्यों में एक चरण में मतदान होगा. यदि चुनाव आयोग लोगों से इंसाफ नहीं करता तो लोग कहां जाएंगे. लेकिन ममता ने दावा किया कि इन सभी चालों के बावजूद वह चुनाव जीतेंगी.


ममता ने कहा, ‘‘मुझे अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि चुनाव की तारीखें उसी अनुरूप हैं, जिस तरह से बीजेपी चाहती थी. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बंगाल के चुनाव के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग नहीं कर सकते हैं.' बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के चुनाव जीतने पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह बंगाल की बेटी हैं और राज्य को बीजेपी से बेहतर जानती हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Tejas Shows Cancelled: कंगना रनौत की 'तेजस' के 50 प्रतिशत शो हुए कैंसिल, फिल्म का हुआ बुरा हाल