There will be no fireworks in Delhi and Mumbai stadiums :

 BCCI सचिव जय शाह ने बुधवार को एक बयान में कहा ,'' BCCI पर्यावरण से जुड़े मसलों को लेकर काफी संवेदनशील है। हमने आईसीसी से बात की है और मुंबई में कोई आतिशबाजी नहीं होगी।


उन्होंने कहा ,'' बोर्ड हमेशा प्रशंसकों और हितधारकों के हित को सर्वोपरि रखता है । BCCI का मानना है कि मुंबई और दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है । हम चाहते हैं कि विश्व कप का जश्न त्योहार की तरह मनाया जाये लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अपनी प्राथमिकता से हम हट नहीं सकते।'' दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई) 372 था जो बदतर की श्रेणी में आता है। बंबई उच्च न्यायालय ने भी मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मुंबई में एक्यूआई के गिरते स्तर पर चिंता जताई थी। Source

Comments

Popular posts from this blog

Tejas Shows Cancelled: कंगना रनौत की 'तेजस' के 50 प्रतिशत शो हुए कैंसिल, फिल्म का हुआ बुरा हाल